हड्डियों के लिए घातक साबित होते हैं ये आहार, आज से ही बना लें दूरी

By: Ankur Thu, 04 May 2023 08:17:42

हड्डियों के लिए घातक साबित होते हैं ये आहार, आज से ही बना लें दूरी

शरीर के विकास के लिए हड्डियों का विकास होना बहुत जरूरी है। हड्डियों पर ही पूरा शरीर टिका होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हड्डियों को मजबूत होना जरूरी है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। हड्डियों में होने वाले दर्द से बचने, हड्डियों को टूटने से बचाने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी खतरनाक बीमारियों के खतरे को दूर करने के लिए आपको अपनी हड्डियों का ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए आपको अपना आहार संतुलित रखने की जरूरत होती हैं। व्यक्ति जो कुछ खाता है उसका असर सीधा उसकी सेहत पर पड़ता है। ऐसे में आपको उन आहार से भी दूरी बनाने की जरूरत हैं जो हड्डियों को नुकसान पहुंचाने का काम करें। आज हम आपको ऐसे ही आहार की जानकारी देने जा रहे हैं जो हड्डियों के लिए घातक साबित होते हैं।

bone health,bone density,osteoporosis prevention,foods to avoid for bone health,calcium absorption inhibitors,bone-weakening foods,osteoporosis risk factors,bone-strengthening diet,bone-healthy nutrition,bone health tips

सॉफ्ट ड्रिंक्स

सॉफ्ट ड्रिंक्स न सिर्फ आपके भोजन द्वारा लिए गए कैल्शियम को बर्बाद करती हैं, बल्कि आपके शरीर में पहले से मौजूद कैल्शियम को भी सोख लेती हैं। इसलिए जो लोग बहुत ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसे-कोल्ड ड्रिंक्स, सोडा, फ्लेवर्ड जूस आदि का सेवन करते हैं, उनकी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। खाने के बाद कभी भी इन सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन नहीं करना चाहिए।

bone health,bone density,osteoporosis prevention,foods to avoid for bone health,calcium absorption inhibitors,bone-weakening foods,osteoporosis risk factors,bone-strengthening diet,bone-healthy nutrition,bone health tips

कॉफी

अधिकांश लोग कॉफी पीने के शौकीन होते हैं। कॉफी के कुछ फायदे भी हैं लेकिन ज्यादा कॉफी पीने से कैल्शियम का उत्सर्जन बढ़ सकता है। कॉफी के अलावा कोकोआ, चॉकलेट आदि में कैफीन पाई जाती है।

bone health,bone density,osteoporosis prevention,foods to avoid for bone health,calcium absorption inhibitors,bone-weakening foods,osteoporosis risk factors,bone-strengthening diet,bone-healthy nutrition,bone health tips

नमक

नमक के बिना खाने में स्वाद नहीं आता और यह ऐसी चीज है जिसे डाइट से चाहकर भी निकाल पाना मुश्किल होता है। लेकिन, सेहत को ध्यान में रखते हुए नमक की मात्रा कम की जा सकती है। नमक हड्डियों से कैल्शियम सोखने का काम करता है इसीलिए कहा जाता है कि नमक हड्डियां गला देता है। ऐसे में नमक कम खाने की कोशिश करनी चाहिए और बाहर की डिब्बाबंद चीजों से परहेज करना चाहिए जिनमें आमतौर पर नमक जरूरत से ज्यादा होता है।

bone health,bone density,osteoporosis prevention,foods to avoid for bone health,calcium absorption inhibitors,bone-weakening foods,osteoporosis risk factors,bone-strengthening diet,bone-healthy nutrition,bone health tips

एनिमल प्रोटीन

जानवरों द्वारा मिलने वाले प्रोटीन का सेवन हड्डियों को नुकसान पहुंचा सकता है। एनिमल प्रोटीन का अधिक सेवन करने से वो पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाता है और हड्डियां कमजोर हो जाती है।

bone health,bone density,osteoporosis prevention,foods to avoid for bone health,calcium absorption inhibitors,bone-weakening foods,osteoporosis risk factors,bone-strengthening diet,bone-healthy nutrition,bone health tips

शुगर वाले फूड्स

जरूरत से ज्यादा शुगर का इंटेक भी हड्डियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इन ड्रिंक्स से बोन मास कम हो सकता है और हड्डियों में चोट लगने, हड्डी टूटने या दर्द होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में एडेड शुगर की बजाय नेचुरल शुगर के सेवन पर जोर देना चाहिए।

bone health,bone density,osteoporosis prevention,foods to avoid for bone health,calcium absorption inhibitors,bone-weakening foods,osteoporosis risk factors,bone-strengthening diet,bone-healthy nutrition,bone health tips

एल्कोहल

जितना ज्यादा आप एल्कोहल का सेवन करते हैं उतना ही कम आपका बोन मास होता जाएगा। इससे हड्डी टूटने का खतरा बढ़ता है और हड्डियों की चोट जल्दी नहीं भरती। इस चलते एल्कोहल का सेवन सीमित कर देने में ही भलाई है।

bone health,bone density,osteoporosis prevention,foods to avoid for bone health,calcium absorption inhibitors,bone-weakening foods,osteoporosis risk factors,bone-strengthening diet,bone-healthy nutrition,bone health tips

आयरन से भरपूर चीजें

सेहत के लिए यूं तो आयरन फायदेमंद होता है लेकिन जरूरत से ज्यादा आयरन हड्डियों के लिए अच्छा नहीं होता है। आयरन शरीर में कैल्शियम को सोखने से रोकता है। इससे बोन लॉस हो सकता है। इसीलिए आयरन का सीमित सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि कैल्शियम और आयरन से भरपूर चीजों को एकसाथ ना खाया जाए।

ये भी पढ़े :

# ब्रेन स्ट्रोक: दीर्घकालिक विकलांगता और मृत्यु दर का दूसरा सबसे बड़ा कारण

# गर्भावस्था के दौरान वजन का अधिक बढ़ना, माँ और बच्चा दोनों को हो सकते हैं ये नुकसान

# मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा हैं आंखों का आकर्षण, इन टिप्स से निखारें इन्हें

# हो चुके हैं छाती में जमे बलगम से परेशान, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com